Android Smartphone me 50% Data Saving Karne ke 4 Asaan Tareeke !



हेलो दोस्तो 
आज आपके लिए लेकर आये हैं Smartphone Phone पर 50% Data खर्च होने से बचाने के तरीके 
Smart Phone पर Data कितना खर्च हो रहा है आपकी नज़र हमेशा इस पर लगी रहती है | आप जब भी Wi/Fi Zone में होते हैं अपनी Downloading उसी समय पूरी करना चाहते हैं 
लेकिन आप यदि Data का इस्तेमाल करते समय कुछ कदम उठाये तो आपके Data का खर्च कम हो सकता है | आईये आपको इसके कुछ तरीके बताता हूँ |

Read Must: Android Smartphone se Duplicates Files Find kar Delete kaise kare


Smartphone-par-50%-data-ki-bachat-karne-ke-4-aasan-tareeke ansariworld.com

Smartphone Par 50 % Data Bachat ka Aasan Tareeka     

1.Chrome Browser पर Data Saver चुन कर अपने Data के इस्तेमाल को कम किया जा सकता है | सबसे पहले Chrome Browser खोलें अब Screen की दाहिनी तरफ ऊपर की ओर
आपको तीन बिंदु दिखाई देगें | उस पर Click करें और उसके बाद Setting पर Click करें और फिर थोडा नीचे स्क्रॉल करें ‘Data Saver’ को Select करें |


Google का दावा है कि इससे आपके Mobile Data का खर्च करीब 50% तक कम हो सकता है | कई बार आपका Phone बिना किसी कारण के तरह-तरह के अप्प के Data को सिंक करता रहता है, चाहे उसकी जरुरत हो या न हो | अगर इसको बंद कर दिया जाये तो आपके Data की खपत कम हो सकती है |

2. अपने Smart Phone के Setting में जाकर Account को चुनिए | उसके बाद उन सभी अप्प जिनके Data को Sink होने की जरुरत नहीं है, उनके बॉक्स से टिक मार्क हटा दीजिये | इसके अलावा अगर Background Data भी सीमित कर दिया जाये तो Data की खपत को काफ्फी हद तक कम किया जा सकता है |


3.Background Data को सीमित करने के लिए Smart Phone की ‘Setting’ में जाकर ‘Data’ को चुन लीजिये उसके बाद Screen के ऊपरी हिस्से में तीन बिंदु पर Click करें|
उसके बाद ‘Restrick Background Data’ चुन लीजिये |
अब आपके Smart Phone पर सभी अप्प Background Data का इस्तेमाल कम कर देंगें जब वे Background में चल रहे हों | इसका असर आपके Notification पर दिखेगा और वो देर से आपके फ़ोन पर आयेंगे |

4.Data का इस्तेमाल करने के लिए अगर आप अपने Smart Phone पर Data Limit सेट कर देंगे तो Mobile के Data का इस्तेमाल भी आपके Control में रहेगा | ऐसा करने के लिए Smart Phone की Setting में जाकर ‘Data Uses’ को चुनें | 

अब अब ‘Set Celluler Data Limit’ विकल्प आपके सामने होगा | वहां जाकर आप ये तय कर लें कि महीने में कितना Data इस्तेमाल करना चाहते हैं | या अपने हिसाब से करलें जितना आप Data यूज़ कर सकतें है उसके हिसाब से फिर आपको ये भी पता चलता रहेगा कि आपके महीने में Data में कितने रूपए खर्च किये |
Post A Comment
  • Blogger Comment using Blogger
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

1 comment :

  1. Very nice blog and article...हम आपके और आपके readers के साथ एक बहुत ही बढ़िया offer share करना चाहते हैं..Wordpress Customized Ribbon Theme के लिए visit करें - Customized Ribbon theme offer

    ReplyDelete

Ansariworld se Related Aapke Pass Koi Jankari Hai to
Apne Article,Photo,Detail ke Sath moaziz90@yahoo.com Par Mail kare
Hum Apni site Par Apka Article with Photo Publish Karenge.