Wi-Fi se 100 Guna fast kaam karta hai Li-Fi !

Ansari World

wi-fi से  100 गिना तेज़ काम करता है Li-Fi

जी हाँ बिल्कुल एक नई तरह के Wirless Internet तकनीक का विकास किया गया है

जो मौजूदा इन्टरनेट

Wi-Fi से 100 गुना ज्यादा तेज़ी से काम करता है |

 इस नए तकनीक को Li-Fi का नाम दिया गया है |

जो एक LED बल्ब के जरिये से Data Transfer करती है |


Ansari World

इस बल्ब का नाम 'Jugnu' रखा गया है |

इस नई तकनीक का अविष्कार एस्टोनिया के नए Start Up कंपनी Velminni ने किया है | लेकिन वह अभी

इसका परिक्षण कार्यालयों में कर रहे हैं लेकिन उनका कहना है कि यह नई  Li-Fi तकनीक मौजूदा Wi-Fi
तकनीक से 100 गुना ज्यादा Intenet Speed की सुविधा देता है |

यह Li-Fi तकनीक 1 GB Per Second की Speed से इन्टरनेट की सुविधा देने में सक्षम है |

और इसका Test भी किया जा चूका है | इस Speed के साथ Photo,Album,Files और HD Films को कुछ
सेकंड में ही Download किया जा सकता है |
इस फोटो में दर्शाया  गया है कि यह कैसे काम करता है !
यहाँ देखें 
Ansari World


यह तकनीक द्रश्य प्रकाश संचार  तकनीक पर काम (VLC) पर काम करता है जिसे एक LED बल्ब के
माध्यम से प्रेषित किया जाता है | वहीं  दूसरी ओर से रिसीवर इसकी तरंगो को पकड़कर Computer या

Mobile को Data Transfer करने का काम करती है  जिसकी वजह से इसकी Speed इतनी ज्यादा है |

लेकिन इसमें एक कमी है जो यह तकनीक दीवारों के पार काम काम नहीं करती है यानि अगर आप एक कमरे
में इसका इस्तेमाल कर रहे हो तो कमरे के बाहर खड़ा व्यक्ति इसका इस्तेमाल नहीं कर सकता |

हालाँकि यह कमी इस नए तकनीक को और ज्यादा सुरक्षित भी बना देता है | इसके अलावा ऐसी  तेज Speed
इन कमियों को नज़र अन्दाज करने के लिए काफी है |

यूनिवर्सिटी ऑफ़ इडिनबर्ग के प्रोफेसर हेराल्ड हास ने 2011 में सबसे पहले 'Li-Fi ' शब्द का इस्तेमाल किया था |
लेकिन ऐसा पहली बार है जब इस शब्द का वास्तविक दुनिया में इस्तेमाल किया जा रहा है |

Internation Bussines Times के मुताबिक Velminni कम्पनी के कार्यकारी अधिकारी दीपक सोलंकी ने बताया

कि इस नई तकनीक को अगले तीन या चार महीनों में बाजार में उतारने की तैयारी  है |
Post A Comment
  • Blogger Comment using Blogger
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :

Ansariworld se Related Aapke Pass Koi Jankari Hai to
Apne Article,Photo,Detail ke Sath moaziz90@yahoo.com Par Mail kare
Hum Apni site Par Apka Article with Photo Publish Karenge.