Video Call karna hua aur bhi aasaan
अगर आप Video call करने के
दीवाने हैं तो यहाँ
आपको आज एक ऐसी नई जानकारी
मिलेगी जो आपके काफी काम की
हो सकती शायद |
इस Post मैं बात करूँगा video
call के बारे में |
जो लोग video call के
दीवाने हैं उनके लिए
ये रही जानकारी
अगर आप अपने दोस्तों से और
परिवार वालों के साथ Video Call (Chat) के जरिये बात करते हैं तो ये आपके लिए अब ऐसा करना बहुत आसान हो गया है | जिसके जरये आप पहले से
काफी
बदलाव में video call
(Chat) कर सकते हैं |
आप Microsoft के Skype के
जरिये Video call करना चाहते हैं या फिर Google के Hang Out
के जरिये या आप किसी और से
video call करते हैं ये आप पर निर्भर करता कि आप किससे video call करना चाहते है |
अब तक आपको HangOut से
video call करने के लिए आपको अपने Google Account से
Log In करना पड़ता था | और
आप दूसरों को अपने दोस्तों कि लिस्ट में ऐड तो कर सकते
थे, लेकिन सिर्फ उनके फ़ोन
पर ही call कर सकते थे |
लेकिन अब अगर आप Google के
Hangout से video call करते हैं तो उसके लिए आपको
Google Account Log in करने
की कोई जरुरत नहीं पड़ेगी |
बस अब आपको अपने दोस्तों को
सिर्फ एक Link भेजना होगा उसके बाद आपके दोस्त
Audio और video call बड़ी
आसानी के साथ कर सकते हैं |
Skype ने भी कुछ ऐसे ही बदलाव अपने सिस्टम में किये
हैं जिससे कि किसी को भी
ऐसे Audio और video call
में शामिल किया जा सकता है |
Skype पर अब किसी भी दोस्त को बिना Skype Account के एक Link भेज कर
Audio या video call से Connect
किया जा सकता है |
लेकिन Security में कोई
Changing नहीं हुयी है क्योंकि अगर आप Group Chat कर रहे हैं तो
जो कोई भी उस Chat का Admin
है वो किसी को भी ऐड कर सकता है या उसके
Voulme को Mute भी कर सकता
है | और अगर जरुरत पड़े तो वो किसी को भी Chat से बाहर
भी कर सकता है |
लेकिन Telecom कंपनियों के
लिए यह बुरी खबर है कि video Calling और आसान हो रहा है |
भारत में Telecom कंपनियों
का कहना है कि जो लोग Data service का इस्तेमाल फ़ोन call या
video call के लिए करते हैं
तो उन्हें उसके लिए और पैसे देने चाहिए |
लेकिन ग्राहकों कि तरफ से
इसका जबरदस्त विरोध हो रहा है, उनका कहना कि एक बार
वो Data Service के लिए जो
पैसे देते हैं उसके बाद उसका वो जो भी करें उससे Telecom
कंपनियों को कोई मतलब नहीं
रखना चाहिए |
Fcabook Messenger, Line,
Taggo, ICQ,
Viber, Wechat, जैसे बहुत
सारे Audio और video call के अप्प हैं जिन पर आप Video call कर सकते हैं |
लेकिन Telecom कंपनियों का
कहना है कि इनके कारण उन्हें काफी नुक्सान हो रहा है |
Labels
Social Media
Post A Comment
No comments :
Ansariworld se Related Aapke Pass Koi Jankari Hai to
Apne Article,Photo,Detail ke Sath moaziz90@yahoo.com Par Mail kare
Hum Apni site Par Apka Article with Photo Publish Karenge.