अपना चोरी या गुमा हुआ Mobile/Tablet का Location कैसे पता करें !
Android Device Manager
गूगल की एक ऐसी सर्विस है जो हर एंड्राइड डिवाइस को Track करती है, जैसे कि आपका
मोबाइल या टेबलेट चोरी या गुम हो गया है तो आप अपने मोबाइल को खोज सकते हैं| अगर
आपने अपने मोबाइल में ईमेल एड्रेस डाला है,
तो आप अपने Google Account से Android
Device Manager में Sign in करके अपने एंड्राइड मोबाइल को खोज सकते हैं |
Android Device Manager में
Sign in करने के बाद जब आप उसमें देखेगें तो आपको उसमे अपने डिवाइस का मॉडल दिखेगा
और उसमे 3 आप्शन भी दिए हुए होंगे जिन्हें आप देख सकते है लेकिन उससे पहले अपने
मोबाइल का location देखने के लिए Accept बटन पर Click करें और आप उसमे अपने Device
का location देख पाएंगे उसमे साफ़ साफ़ Map दिया हुआ होगा जिसे Zoom करके देख सकते
हैं |
अगर आप चाहें तो अपने
मोबाइल को Ring बटन पर Click करके रिंग भी कर सकते हैं |
और Set up Lock & Erase
बटन पर क्लिक करके अपने खोये या चोरी हुए मोबाइल को
Lock या Unlock भी कर सकते
हैं | तो अभी Try करके देखिये Android Device Manager का कमाल यहाँ Android Device Manager पर Click करके |
Post A Comment
No comments :
Ansariworld se Related Aapke Pass Koi Jankari Hai to
Apne Article,Photo,Detail ke Sath moaziz90@yahoo.com Par Mail kare
Hum Apni site Par Apka Article with Photo Publish Karenge.