Mobile Phone Rediation Se Bachne Ka Aasaan Tareeka !



Ansari World
Mobile Phone के Rediation से हमारे शरीर को कोई नुकसान होता है या नहीं, ये तो पक्के तौर पर कहा नहीं जा सकता लेकिन Rediation के बारे में सुनने और पढ़ने में खूब मिलता है |
अगर आपके मन में मोबाइल फ़ोन के रेडीएशन का खतरा बैठा है तो इस पर नज़र रखने में एक Mobile App आपकी मदद करेगा |
World Health Orgnization ने जब मोबाइल फ़ोन के इलेक्ट्रोमैग्नेटिक वेव के बारे में अपना आखिरी शोध किया तो  उनका कहना था कि ये इंसानों के लिए शायद कार्सिनोजेनिक यानि कैंसर पैदा करने वाला है |
जानते हैं इससे कैसे बचें -

इसीलिए कई लोग मानते हैं कि जहाँ तक संभव हो इससे सावधान रहना हमेशा बेहतर होगा | आप भी अगर Rediation को लेकर चिंतित है तो अपने Android Smart Phone पर आप Quantamonitor नाम का App Download कर सकतें हैं |
जब भी आपके मोबाइल फ़ोन का Rediation एक तय सीमा यानि 1.6 w/Kg के ऊपर जाता है, तो Quata Monitor आपके डाटा सर्विस को बंद कर देता है |

इसकी सेटिंग की मदद से आप ये तय कर सकतें हैं कि जब फ़ोन आपके कान के पास होगा, या जेब में होगा या आपके हाथ में होगा तो डाटा कॉनेक्टिबिटी को ये काट देगा |
लेकिन अगर आपका Smart Phone टेबल पर रखा है | और Rediation की तय सीमा के ऊपर जायेगा तो Data Service Disconnect नहीं होगा |

वैसे तो Quantamonitor Android के 4.4 Version के ऊपर के Smartphone पर काम नहीं करता है | उस स्तिथि में ये न तो Apple के iOS और न ही नए Android के Oprating System को Data टॉगल करने की इजाजत देतें हैं |
ऐसे इलाकों में जहाँ Mobile Phone Connectivity में दिक्कत है या Signal कमज़ोर है, ऐसी जगह Rediation ज्यादा होने का खतरा रहता है | तो इससे बचने के लिए इस ट्रिक का इस्तेमाल करें |

यहाँ से Quantamonitor App Download करें |

Post A Comment
  • Blogger Comment using Blogger
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :

Ansariworld se Related Aapke Pass Koi Jankari Hai to
Apne Article,Photo,Detail ke Sath moaziz90@yahoo.com Par Mail kare
Hum Apni site Par Apka Article with Photo Publish Karenge.