एक ऐसा Camera जो देख सकता आर पार !



आगया एक ऐसा Camera जो देख सकता है शरीर के आर पार |
जी हाँ ऐसा camera बन चूका है जिसका नाम है हाईपरकैम | इसकी सबसे बड़ी विशेषता यह है
Ansari World
कि किसी भी ऑब्जेक्ट के आर पार देखने में सक्षम है |
University Of Washington व Microsoft Research द्वारा तैयार यह कैमरा युबिकॉम्प 2015 कांफ्रेंस में पिर्दार्शित हुआ | इसके दाम जानकर आपको और अधिक हैरानी होगी
कि यह हाईपरकैम 3300 रुपये से 52800 रुपये तक की कीमत के होंगे | आपको बता दें कि हाईपरस्पेक्ट्रल इमेजिंग तकनीक पर संचालित हाईपरकैम सारे इलेक्ट्रोमेग्नेटिक स्पेक्ट्रम से लाइट के फोटोज कलेक्ट करके सैटेलाइट फुटेज से लेकर फिंगरप्रिंट इंस्पैकशन व फ़ूड सेफ्टी इंस्पैकशन आदि सारे कार्यो को बेहतरीन ढंग से करता है |
यह कैमरा 17 अलग अलग लाइट वेवलेंथ का यूज़ करके एक फोटो बनाता है | जबकि साधारण द्वारा द्रश्य प्रकाश का यूज़ होता है लेकिन  हाईपरकैम में द्रश्य व अद्र्श्य नीयर इन्फ्रारेड लाइट का इस्तेमाल किया जाता है |

Post A Comment
  • Blogger Comment using Blogger
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :

Ansariworld se Related Aapke Pass Koi Jankari Hai to
Apne Article,Photo,Detail ke Sath moaziz90@yahoo.com Par Mail kare
Hum Apni site Par Apka Article with Photo Publish Karenge.