बिना अपना नम्बर बताये ऐसे करें call !

'TextMe'

कई बार ऐसा होता होता है कि आप अपना मोबाइल नम्बर 

किसी को देना नहीं चाहते है|

चाहे कारन कोई भी हो , और ऐसा भी होता है कि कुछ दिन बाद आप अपना बदलना चाहते है लेकिन बात ये है कि आपके पास एक नम्बर है लें आप दूसरा नम्बर चाहते है तो उसका हल भी निकल लिया गया है |
बस TextMe नाम का अप्प डाउनलोड करके इस्तेमाल करिए और आप किसी को भी call या SMS कर सकते हैं बिना अपना मोबाइल नम्बर बताये
जानिए इसकी खूबी |
TextMe से आप अलग अलग नम्बर अपने अकाउंट से मैनेज कर सकते हो और अगर किसी नम्बर का इस्तेमाल करना बंद हो गया है तो उसके बाद उसे डिलीट भी करसकते है और जो नम्बर आपके नाम का होगा वो यूरोप और अमेरिका के देश का होगा और उस देश के कोड के साथ Call रिसीव करने वाले के फ़ोन पर दिखेगा लेकिन आपको एक से ज्यादा नम्बर चाहिए तो  उसके लिए आपको कम से कम 60 रूपए देने होंगे |

अगर सिर्फ एक नंबर का इस्तेमाल करना है तो वो फ्री है | इन नम्बरों आप जितने चाहे कॉल या एसएमएस  कर सकते हैं | लेकिन शर्त यही है कि आपको कुछ विज्ञ्यापन देखने होंगे लेकिन कुछ देशो में switch,burner,या shafal के नाम से ऐसी सर्विस मौजूद है लेकिन तीन करोड़ से भी ज्यादा डाउनलोड होने के बाद “Textme” शायद बढ़िया बिकल्प है |

अमेरिका और यूरोप में ड्यूल सिम वाले smartphone नहीं चलते है इसलिए ऐसी सुबिधा काफी काम की है|
लेकिन india में भीं जहाँ ड्यूल सिम चलते है, आप इसका भी इस्तेमाल कर सकते है |

                         New Post के लिए यहाँ क्लिक करें
             आप हमें फेसबुक पर भी फॉलो कर सकता हैं  
Post A Comment
  • Blogger Comment using Blogger
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :

Ansariworld se Related Aapke Pass Koi Jankari Hai to
Apne Article,Photo,Detail ke Sath moaziz90@yahoo.com Par Mail kare
Hum Apni site Par Apka Article with Photo Publish Karenge.