Signal App Ki Madad Se Karein Apne Friends Ko Encrypted Call !



Ansari World
आज मैं   आपके मोबाइल के सिक्यूरिटी के बारे में कुछ नया Post कर रहा हूँ जिससे कि
आपकी Call और Message Secure रह सके |
आज मैं आपको एक अप्प के बारे में बताऊंगा  जो आपके call और message को सुरक्षित
रखता है जिससे आपके Data या जानकारी को कोई दूसरा नुक्सान नहीं पंहुचा सकता |
तो आइये जानते है इस अप्प के बारे में |
जैसे आपका मोबाइल आपके लिए अहम् हिस्सा बनता जा रहा है, वैसे ही  Privacy भी बहुत अहम्
होती जा रही है |
तरह तरह की कंपनियों के पास आपकी और आपके  बारे में जानकारी होती है | और आपको इस
बात का पता भी नहीं होता कि हमारी जानकारी के बारे कौन क्या क्या जानता है |
कई लोग अब हमेशा ऐसे अप्प की तलाश में रहते हैं  जो उनकी Security को पहले से बेहतर कर दे |
और इसी मुश्किल को आसान करता है ‘Signal Private Messanger.
Signal एक App है जो आपके लिए बिल्कुल सुरक्षित Calling और Message का वादा करता है |
Android और Apple के iOS पर उपलब्ध है ‘signal’ आपके Private Messanger की तरह काम करता है |
 इसके Encrypted Communition Protocol को कोई भी कंपनी या व्यक्ति इसके
security को नहीं तोड़ सकता और आपकी जानकरी का पता नहीं लगा सकता है |


‘Signal’ App को इनस्टॉल करने के बाद Launch करने पर आपको अपनी Device को रजिस्टर
करनी पड़ेगी | वहां अपना नंबर भी रजिस्टर करना होगा और उसके बाद Continue को चुनना
होगा |
उसके बाद Registration की प्रक्रिया खुद ही पूरी हो जायेगी |
Registration करने के बाद आपको SMS के लिए ‘signal’ App को अपना डिफ़ॉल्ट
बनाना होगा |
इसके लिए आप अपने पुराने SMS को ‘Signal’ के App में भी ले जा सकते हैं |
अब आपको अपने दोस्तों को भी ‘Signal’ के App से जोड़ना होगा क्योंकि जब तक दोनों
‘signal’ पर नहीं होंगे, ये App काम नहीं करेगा |

पूरी तरह से Encrypted Message तभी भेजा जा सकता है जब दोनों तरफ signal के App पर
Message भेजा जा रहा हो |
कंपनी का दावा है कि अगर दो लोगों के पास ‘Signal’ App है तो उनके बीच के Call भी बिल्कुल
Secure होते हैं |
अगर आप अपने Phone की स्क्रीन के आइकॉन देखें, उस पर एक Lock भी बना होगा |
Lock पर टैप करने .के बाद ‘signal’ के फ़ोन करने वाला स्क्रीन आपको दिखेगा |
अगर ‘Signal call’ लिखा हुआ दिखता है तो समझो उसका मतलब होगा  कि Call
Encrypted है |
और आप यहाँ से Signal App को डाउनलोड कर सकते हैं 
 
1. iphone के लिए यहाँ क्लिक करें Signal App For iphone

2. Android के लिए यहाँ क्लिक करें Signal Private Messanger 

और मुझे उम्मीद है कि ये Post आपको जरुर पसंद आएगी 

अगर आपको यह पोस्ट पसंद आये तो अपने Friends से  जरूर Share करें |
धन्यवाद मेरा यह Blog पढ़ने  के लिए |
Thanks for Read  my Blog.

Post A Comment
  • Blogger Comment using Blogger
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :

Ansariworld se Related Aapke Pass Koi Jankari Hai to
Apne Article,Photo,Detail ke Sath moaziz90@yahoo.com Par Mail kare
Hum Apni site Par Apka Article with Photo Publish Karenge.