Internet की speed बढाने के एप्स !


अक्सर स्मार्ट फ़ोन अच्छे कनेक्शन के बावजूद अच्छी इन्टरनेट स्पीड नहीं दे पाता है |
ऐसा डिवाइस के इन्टरनेट स्लो होने की बजह से भी होता है,
मैं आपको कुछ ऐसे एप के बारे में बताने जा रहा हूँ जो आपके स्मार्टफ़ोन की स्पीड काफी बड़ा देंगे अगर इन एप से भी इन्टरनेट कि स्पीड नहीं बड़ी तो आप अपने टेलिकॉम ऑपरेटर को कंप्लेंट कर सकते है |      
Internet speed Badhane ke Apps ansariworld.com

Internet Speed kaise Badhaye in Apps ki madad se 


Open signal एक ऐसा एप है जो आस पास के wifi signal की स्ट्रेंथ, इन्टरनेट स्पीड
और हॉटस्पॉट लोकेशन का नेविगेशन भी दिखायेगा इस एप में इनबिल्ट Map दिया गया है जिसमें wifi के तमाम Hotspot दिखाये जायेंगें साथ ही आप ये भी पता लगा सकते है कि कहाँ सबसे ज्यादा स्पीड वाला हॉटस्पॉट है |
Andorid    - Download
Apple iOS - Download

Internet Speed Booster भी एक ऐसा एप है जो आपके मोबाइल इन्टरनेट को 80 फीसदी तक बढा देता है | इससे इन्टरनेट स्पीड काफी हद तक अच्छी हो जाती है यह इस एप के पब्लिशर का दावा है |
Internet Booster &Optmizer इस एप कि खास बात ये हिया कि इसे वो यूजर भी उसे कर सकते है जिनका स्मार्टफोन रूट नही किया हुआ है, इस तरह के एप उसे करने के लिए आपका स्मार्टफोन रूट किया हुआ होना चाहिए |
इसमें सीरीज ऑफ़ कमांडस है जो आपके मोबाइल ब्राउज़र को ऑप्टिमाइज़ करके स्पीड बढाती है यह टूल मोबाइल में ज्यादा इन्टरनेट खपत करने वाले सेकंड्री एप को रोक कर cache memory और DNS को फ्लश कर के स्पीड बूस्ट करता है |

Telecom कंपनिया दावा तो ज्यादा इन्टरनेट स्पीड का करती है लेकिन आपके मोबाइल में इन्टरनेट कि स्पीड स्लो दी जाती है, ऐसे में इस एप के जरिये आप अपने स्मार्टफोन पर 2G,
3G,4G और WIFI की इन्टरनेट स्पीड टेस्ट करके टेलिकॉम कम्पनियों को स्पीड कम देने के लिए शिकायत भी कर सकते हैं ताकि आगे से आपको अच्छी स्पीड दें | इस एप मे आपको अपलोडिंग और डाउनलोडिंग की स्पीड अलग बतायी जाएगी |
साथ ही अगर आप नेटवर्क की जानकारी रखते हैं तो यह आपको Ping और Latency के बारे में भी बताएगा | इसका यूजर इंटरफ़ेस काफी आसान है और ग्राफिक्स दिलचस्प है इसका use करना काफी आसान है |   

Android user - Download

Post A Comment
  • Blogger Comment using Blogger
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :

Ansariworld se Related Aapke Pass Koi Jankari Hai to
Apne Article,Photo,Detail ke Sath moaziz90@yahoo.com Par Mail kare
Hum Apni site Par Apka Article with Photo Publish Karenge.